तखतपुर में पागल कुत्ते का आतंक, 14 बने शिकार
तखतपुर में गुरुवार की सुबह पागल कुत्ते ने 14 लोगों को अपना शिकार बनाया। लोगों ने इसकी शिकायत सीएमओ से की। इस पर उन्होंने टीम को पकड़ने के लिए भेजा। इस दौरान भागता हुआ कुत्ता नाले में जा गिरा। इससे उसकी मौत हो गई।
गुरुवार की सुबह एक पागल कुत्ते के आतंक से लोग परेशान हो गए। कुत्ते ने सबसे पहले गुरुकुल की छात्रा को हाईस्कूल के समीप काटा। इसके बाद प्रिंस साहू मोढ़े निवासी, ब्लाक रोड चन्द्रबली राम ध्रुव, प्रमोद त्रिपाठी, विष्णु मालिक, किराना व्यावसायी राजेंद्र अग्रवाल, राहुल देवांगन सहित 14 लोगों को काटा। इस पर लोगों ने नगर पालिका के सीएमओ आशीष तिवारी से कुत्ते को पकड़ने के लिए टीम बनाकर उसे दूर छोड़ने की मांग की। जानकारी के बाद नगर पालिका के कर्मचारियों की टीम कुत्ते को पकड़ने के लिए रवाना हुई। पुराना बस स्टैंड के पास टीम ने कुत्ते को पकड़ना चाहा, लेकिन वह भागता हुआ नाली में गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई।