अन्य खबर

भारत में लॉन्च हुआ Lava Yuva 2, मात्र ₹6,999 में ऐसे Powerful Features की आपको दिवाना बना देंगे

Lava Yuva 2 Launched: भारतीय स्मार्टफोन कंपनी Lava ने आखिरकार अपना नया बजट स्मार्टफोन लावा युवा 2 लॉन्च कर दिया है. Lava Yuva 2 की डिजाइन देखने में Lava Yuva 2 Pro जैसी ही है. लेटेस्ट युवा 2 की डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया गया है. इन दोनों फोन में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दी गई है. लावा के इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, Unisoc T606 चिपसेट और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. जानें लावा युवा 2 की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से….

Lava Yuva 2 को 6,999 रुपये में लॉन्च किया है, जिसमें 3GB Ram, 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. लावा 2 प्रो की तुलना में लावा 2 मोबाइल 1,000 रुपये सस्ता है. दोनों ही हैंडसेट में कलर लगभग एक जैसा है. कस्टमर को Glass Blue, Glass Lavender और Glass Green जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे. इस स्मार्टफोन को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया.

Lava Yuva 2 स्पेसिफिकेशन्स
लावा युवा 2 स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ लावा की नई ‘Sink’ स्क्रीन डिस्प्ले मिलती है. कंपनी का कहना है कि सिंक डिस्प्ले का मतलब- फोन में हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और पतले बेज़ल्स मिलेंगे. Lava के इस फोन में वॉटर-ड्रॉप नॉच दी गई है. बता दें कि 10000 रुपये से कम दाम वाले स्मार्टफोन्स में अब यह आम स्टैंडर्ड फीचर बन गया है. लावा ने फोन के बेहतर लुक के लिए बैक पैनल को ग्लास जैसे मटीरियल से बनाया है.

इसमें 6.5-इंच HD+ नॉच डिस्प्ले है, जिसमें 720×1600 रेजोल्यूशन और 269 ppi है. साथ ही ये MediaTek Helio G37 SoC प्रोसेसर पर रन करता है. स्टोरेज की बात करें, तो इसमें इनबिल्ट 4GB RAM और 64GB स्टोरेज है.

Lava Yuva 3 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका मैन कैमरा 13MP का है, जो AI Sesor को सपोर्ट करता है. वहीं सेल्फी-वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP कैमरा, जो फ्रंट में फ्लैश लाइट भी देता है. ये 5,000mAh बैटरी से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल 4G- सपोर्ट, Wi-Fi, Bluetooth V5.1, USB Type-C, और 3.5mm ऑडियो जैक है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button