नई दिल्ली . उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में एक युवक को अपने साले के काम में दखल देना भारी पड़ गया. साले ने अपने रिश्तेदार और दोस्तों के साथ मिलकर अपने जीजा और उसके दोस्त पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
मौजपुर के विजय मोहल्ला में रहने वाले आमिर ने बताया कि वह एसी मैकेनिक का काम करते हैं. गुरुवार देर रात वह अपने दोस्त जुबैर के साथ अपनी ससुराल न्यू कर्दमपुरी में पहुंचे. रास्ते में उनका साला महताब, महताब का रिश्तेदार फैजान, दो दोस्त शानू उर्फ चेता और एक अन्य युवक मिला. आरोपियों ने दोनों को रास्ते में रोक लिया. इसके बाद साला महताब कहने लगा कि तुम दोनों बड़े दादा बनते हो और हमारे काम में दखल देते हो. पहले भी समझा चुका हूं. इसके बाद चारों ने मिलकर आमिर और जुबैर से मारपीट शुरू कर दी.
शानू ने चाकू से जुबैर पर हमला कर दिया. आमिर तुरंत जुबैर को जग प्रवेश चंद अस्पताल लेकर गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया. पुलिस आमिर के बयान पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धारा में केस दर्ज कर लिया है.