जांजगीर जिले में सबसे अधिक बेरोजगारी की दर
रायपुर. प्रदेश में लगातार बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है. छत्तीसगढ़ में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 16 लाख से पार हो चुकी है. जांजगीर में सबसे अधिक 1.32 लाख से अधिक बेरोजगार पंजीकृत हैं.
बेरोजगारी का मुद्दा सडक़ से सदन तक गरमा रहा है. युवाओं को लुभाने के लिए तरह-तरह की घोषणाएं भी हो रही हैं. बावजूद बेरोजगारों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. विभागीय आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में मौजूदा समय में रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 16 लाख 92 हजार 824 है. सबसे अधिक पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या जांजगीर में 1 लाख 32 हजार 676 है. प्रदेश में दूसरे स्थान पर रायगढ़ में 1 लाख 7 हजार 621 और तीसरे स्थान पर बिलासपुर में 1 लाख 5 हजार 803 है. सबसे कम बेरोजगारों की संख्या सुकमा में 11 हजार 703, गौरेला-पेंड्रा-मारवाही में 14 हजार 568 और बीजापुर में 14 हजार 824 है.
बेरोजगारी में टॉप-5 जिले
जांजगीर 132676
रायगढ 107621
बिलासपुर 105803
दुग 98017
राजनादगांव 96974
यहां कम बेरोजगार
सुकमा 11703
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही14568
बीजापुर 14824
दंतेवाड़ा 15753
नारायणपुर 23354
बेरोजगारी का कारण
जानकारों की मानें तो बेरोजगारी का प्रमुख कारण बढ़ती जनसंख्या, अशिक्षा और पूंजी की कमी है. युवा वर्गों में एक बहुत बड़ा निराशा का कारण है.