नई दिल्ली . झंडा रोहण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई मेजर निकिता नायर और मेजर जैसमीन कौर करेंगी. इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. झंडा रोहण के बाद मार्क-3 ध्रुव हेलीकॉप्टर से तिरंगे पर फूल वर्षा की जाएगी. विंग कमांडर अंबर अग्रवाल और स्कवार्डन लीडर हिमांशु शर्मा झंडे पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करेंगे.
ज्ञानपथ पर बैठेंगे एनसीसी कैडेट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद एनसीसी के 1100 कैडेट राष्ट्रीय गान गाएंगे. एनसीसी कैडेट में लड़के और लड़कियां दोनों शामिल होंगे. सभी एनसीसी कैडेट ज्ञान पथ पर बैठेंगे. इसके अलावा देशभर के स्कूलों से भी बड़ी संख्या में बच्चे शामिल होंगे. लाल किले पर जी-20 का लोगो फूलों की रंगोली के रूप में देखने को मिलेगा.
समारोह के साक्षी बनेंगे 1800 मेहमान
देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में 1800 लोगों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. इस सूची में दिल्ली-एनसीआर के 50 नर्स कर्मचारियों और उनके परिजनों को भी शामिल किया गया है. रक्षा मंत्रालय ने बताया, विभिन्न पेशे से जुड़े 1800 लोग और उनके जीवनसाथी समारोह में आएंगे. राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के 75 जोड़े स्थानीय वेशभूषा में नजर आएंगे.