छत्तीसगढ़
सिविल जज भर्ती परीक्षा आज, रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में बनाए गए परीक्षा केंद्र
Chhattisgarh Civil Judge Exam: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की ओर से राज्य में सिविल जज (व्यवहार न्यायाधीश) की प्रारंभिक भर्ती परीक्षा आज तीन सितंबर रविवार को ली जाएगी। भर्ती परीक्षा रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई तीन जिलों में सुबह 11 बजे से आयोजित की जाएगी।
परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान नहीं है। परीक्षार्थी को प्रत्येक सही प्रश्न का जवाब देने पर एक नंबर मिलेगा। सीजीपीएससी ने 49 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसमें 21 पद अनारक्षित है। वहीं अनुसूचित जाति के छह, अनुसूचित जनजाति के 15 और ओबीसी के लिए सात पद है। भर्ती परीक्षा के लिए लगभग 15 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।