निफ्टी 50 ने सोमवार को इतिहास रच दिया. देश के सबसे बड़े शेयर सूचकांकों में से एक निफ्टी 50 ने आज पहली बार 20,000 का आंकड़ा पार कर लिया. एक बार फिर 20,000 से नीचे जाने से पहले इसने 20,002 तक का ऊंचाई छुई.
बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार सातवें दिन बढ़त नजर आई. दोपहर के समय सेंसेक्स 0.49 प्रतिशत बढ़कर 66,924.59 पर कारोबार करता दिखा.