वाशिंगटन. आईफोन यूजर्स को जिस घड़ी का बेसब्री से इंतजार था वह मंगलवार को खत्म हो गई. एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज ‘वंडरलस्ट’ इवेंट में लॉन्च कर दी है. आईफोन 14 के मुकाबले इस सीरीज के फोन की डिस्पले ज्यादा बड़ी है. सबसे बड़ा बदलाव यह है कि इसका चार्जिंग वायर लाइटनिंग से यूएसबी-सी कर दिया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज में आईफोन 15, 15 प्लस, 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स हैं. आईफोन 15 का रियर पैनल आईफोन 14 के डिजाइन जैसा है पर इस बार रियर पैनल में फ्रॉस्टेड ग्लास दिया गया है. इस ग्लास का इस्तेमाल कंपनी प्रो मॉडल्स में करती आई है. साइलेंट बटन को लेफ्ट साइड में ही रखा जा सकता है.
बड़ा कैमरा सेंसर
आईफोन 15 और 15 प्लस में 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है. इससे पहले तक यानी आईफोन 14 तक 12 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर ऑफर किया जाता था.
चिपसेट एप्पल ए16 बायोनिक
रेगुलर मॉडल में इस बार भी चिपसेट एप्पल ए16 बायोनिक है. इसका इस्तेमाल पिछली सीरीज में किया गया था. पर ये ए15 बायोनिक से थोड़ा ज्यादा तेज है, जो कि आईफोन 14 रेगुलर मॉडल में था. फोन में 6जीबी रैम और 128जीबी के शुरुआती वेरिएंट्स हैं.
बैट्री लाइफ और लंबी हुई
आईफोन 15 में 3877 एमएएच का बैटरी बैकअप है, जबकि आईफोन 14 में 3,279 एमएएच की बैट्री थी. पॉवर सेविंग मोड में 72 घंटे तक काम करेगा.