
कांग्रेस विधायक मामन खान को 31 जुलाई के नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. वहीं, प्रशासन ने जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है और दो दिन के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है. सांप्रदायिक झड़पों के बाद दर्ज की गई प्राथमिकी में फिरोजपुर झिरका से विधायक खान आरोपी थे. उन्हें गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया गया. प्राथमिकी में धार्मिक आधार पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्व को बढ़ावा देने सहित अन्य आरोप शामिल हैं. नूंह जिले में मुख्य रूप से तीन से चार जगहों पर हिंसा हुई थी. कांग्रेस विधायक पर लगे आरोपों के सवाल पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र बिजारणिया ने कहा कि नगीना के बड़कली चौक पर हुई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना में उन पर लोगों को भड़काने और हिंसा भड़काने का आरोप है. उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा के संबंध में अब तक 60 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 330 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.