छत्तीसगढ़: जंगल में मां और बेटी को हाथियों ने सूंड़ से उठाकर पटका
जशपुरनगर. ओडिशा-झारखंड सीमा से लगे तपकरा वनक्षेत्र इलाके के गांवों में हाथियों का दल बीते 1 महीने से उत्पात मचा रहा है. सोमवार को सुबह ग्राम कंदईबहार के जंगल में शौच करने के लिए गई मां-बेटी पर हाथियों ने जानलेवा हमला कर दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है. महिला के सिर में गंभीर चोटे आई है. दोनों महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसके अलावा चिमनीपानी में दंतैल ने दो मकान को तोड़ दिया और अनाज को खाकर जंगल में लौट गए. हाथियों के आतंक से आसपास गांवों के लोग दहशत में है. तपकरा वनक्षेत्र के रेंजर ने बताया कि ग्राम कंदईबहार निवासी सुमिता पैंकरा (26) अपनी मां पहाती बाई ( 45 ) के साथ सुबह शौच के लिए समीप के जंगल में गई थीं. वहां दोनों का सामना हाथियों से हो गया. हाथी को देख मां बेटी भागने का प्रयास किया. लेकिन हाथी ने दौड़ाकर दोनों को सूंड़ से पकड़ लिया और जमीन पर पटक दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.