‘तलवे चाटने वाला आज CM पद का दावेदार’
‘तलवे चाटने वाला आज CM पद का दावेदार’ : आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने राजस्थान में बीजेपी में गहराए मुख्यमंत्री के चेहरे के विवाद को लेकर जमकर निशान लगाया. उन्होंने बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि ‘राजेंद्र राठौड़ पहले वसुंधरा राजे के तलवे चाटता था, आज उन्हीं के सामने मुख्यमंत्री का दावेदार बनकर बैठा है’. मेघवाल के इस बयान के बाद भाजपा में बवाल पैदा हो गया है. इसको लेकर बीजेपी मेघवाल को लेकर जमकर हमलावर हो गई है.
जो भी बीजेपी में जाएगा वह भट्टी में भस्म हो जाएगा
मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने बीजेपी को जमकर निशाना बनाते हुए अपनी भड़ास निकाली उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी में रह चुका हूं. इसलिए मुझसे अच्छा बीजेपी के बारे में कोई नहीं जानता. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी वह भट्टी है. जिसमें जो भी जाएगा वह भस्म हो जाएगा. उन्होंने बीजेपी पर निशाना लगाते कहा कि 2008 में बीजेपी ने मेरा टिकट काट दिया तो, मैंने कांग्रेस ज्वाइन की.