अन्य खबर
जियोमार्ट का ‘जियोउत्सव 8 से

मुंबई. 8 अक्टूबर से ‘जियोउत्सव- सेलिब्रेशन ऑफ इंडिया’ सेल की शुरुआत होने वाली है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, होम एंड किचन, फैशन एंड लाइफस्टाइल, ब्यूटी, एफएमसीजी, किराना और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सहित सभी केटेगरी में बेमिसाल छूट और ऑफर पेशकश की जा रही है. त्योहारों का समय अपने परिवार के साथ मिलजुल कर उत्सव मनाने, साथ भोजन करने और अपनों के साथ खुशियों के पल बिताने का मौका होता है और जियोमार्ट यही सुनिश्चित करता है। कि इस बार त्योहारों के मौसम में सबसे बेहतरीन डील्स के साथ आपका हर पल खुशियों से भरा हो.