
रायपुर. राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में आधी रात बीच सड़क पर नशे में टुन्न दो युवतियों में जमकर मारपीट हुई. युवतियों ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा काटा. यहां एक युवती ने बीच सड़क पर दूसरी युवती की पिटाई कर दी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वाहन टकराने के बाद दोनों युवतियों में विवाद हुआ. थोड़ी देर में मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. दोनों पक्षों ने तेलीबांधा थाना में एक-दूसरे के खिलाफ की शिकायत है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. युवतियों के बीच मारपीट और हंगामे का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.