
रायपुर. पिछले महीने भाजपा ने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की इसमें ऐसे भी नाम शामिल थे, जो पिछली बार या तो दूसरे दल से चुनाव लड़े थे या फिर राजनीतिक रूप से कम सक्रिय थे. स्थानीय स्तर पर इनका विरोध शुरू हो गया है. इसकी शिकायत केंद्रीय नेतृत्व से की गई है. पिछले दिनों आरएसएस के प्रांत पदाधिकारियों ने इससे होने वाले नुकसान पर चिंता जताई. बताया जा रहा है कि सरगुजा संभाग के प्रतापपुर विधानसभा सीट पर पार्टी के घोषित उम्मीदवार से पूर्व मंत्री के असहयोग को केंद्रीय नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है.
पार्टी इन पर कार्रवाई का मन बना चुकी है.
राजिम से भाजपा ने रोहित साहू को उम्मीदवार बनाया है. 2018 में जोगी कांग्रेस के टिकट पर रोहित ने चुनाव लड़ा था और तीसरे स्थान पर रहे थे. रोहित के खिलाफ राजिम में नाराजगी है. लुंड़ा से प्रबोध मिंज को उम्मीदवार बनाने पर संघ स्तर पर विरोध की बात सामने आई थी.