पेंशनधारकों को हर साल 1 अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है. यह वो जरूरी कागजात है, जिसके आधार पर पेंशन आगे जारी रहती है. बीमार और चलने-फिरने में असमर्थ पेंशनधारक अपने घर पर डाकिए को बुलाकर आसानी से इसे जमा कर सकते हैं. भारतीय डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के साथ मिलकर यह सुविधा दी है.
आईपीपीबी की वेबसाइट के जरिए डाकिए को घर बुलाने के लिए अनुरोध किया जा सकता है. ऐप से इस सुविधा का लाभ लेने के लिए PostInfo ऐप डाउनलोड करना होगा. पेंशनभोगी को आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक या डाकघर खाता संख्या और पीपीओ नंबर देना होगा. केंद्र या राज्य सरकार, ईपीएफओ या किसी अन्य सरकारी संगठन के पेंशन भोगी इसका लाभ उठा सकते हैं. इस सुविधा के लिए 70 रुपये का भुगतान करना होगा.