गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने गुरुवार को कहा कि भारत के डिजिटल विकास और नवाचार के लिए गूगल प्रतिबद्ध है. गूगल फॉर इंडिया 2023 इवेंट के दौरान गूगल की ओर से भारत में पिक्सेल स्मार्टफोन सीरीज के निर्माण शुरू करने की घोषणा की गई.
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उम्मीद है कि 2024 में पहला डिवाइस पेश किया जाएगा.
पिचाई ने मेक इन इंडिया के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के समर्थन की सराहना की. गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (डिवाइस व सर्विसेज) रिक ओस्टरलोह ने कहा कि कंपनी भारत में फोन बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू निर्माताओं के साथ साझेदारी करेगी.
तीन साल में टेंसर चिप संयंत्र लाएं वैष्णव
केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल से तीन साल में भारत में अपने टेंसर चिपसेट का उत्पादन शुरू करने के लिए कहा है. उन्होंने गूगल को जल्द भारत में प्रीमियम पिक्सल फोल्ड डिवाइस लाने का भी सुझाव दिया है.