बालोद जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए मतदान सामग्री वितरण किया गया और टीम को रवाना किया गया. मतदान दल के अधिकारी, कर्मचारी मतदान सामग्री स्थल में पहुंचकर निर्धारित काउंटर से मतदान सामग्री प्राप्त की. इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. उन्होंने मतदान कर्मियों से बातचीत कर जानकारी भी ली.
कलेक्टर ने की अपील
बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने मतदान कर्मियों को रवाना करने के साथ ही बालोद जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि जो 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग हैं वह लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सेदारी जरूर बनाएं. बालोद हमेशा से ही सभी चीजों में अव्वल रहा है और मतदान के आंकड़ों में भी बालोद अव्वल रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी प्रशासनिक व्यवस्थाएं आम जनता के हिसाब से हैं.
प्रत्येक विधानसभा में 10 संगवारी मतदान केंद्र
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया कि बालोद जिले के तीनों विधानसभा सीटों में प्रत्येक विधानसभा में 10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं. वहां की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं की होगी. तैयारी पूरी हो चुकी है और यह उत्साहवर्धन के लिए मिल का पत्थर साबित होगी. महिला मतदान कर्मी भी बेहद खुश हैं और खुशी-खुशी अपने संगवारी मतदान केंद्र को रवाना हुए हैं.
युवा एवं दिव्यांग मतदान केंद्र की भी व्यवस्था
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया कि बालोद जिले के विधानसभा में प्रत्येक विधानसभा में एक दिव्यांग मतदान केंद्र एक युवा मतदान केंद्र भी बनाया गया है. युवा मतदान केंद्र में केवल युवा ही मतदान कर्मियों की भूमिका निभाएंगे. वहीं, दिव्यांग मतदान केंद्र में दिव्यांगों की जरूरत को देखते हुए सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा चुकी है.
महासमुंद में 12,295 कर्मचारी मतदान केंद्र की तरफ रवाना
महासमुंद जिले के चारों विधानसभा के लिए मतदान दल रवाना हुए हैं. पिटियाझर के मंडी परिसर में गुरुवार सुबह से ही मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा था. मंडी परिसर पहुंचकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने जायजा लिया. सामग्री वितरण के लिए मंडी परिसर पीटियाझर में 16-16 काउंटर बनाए गए. मतदान सामग्री लेकर 235 रूटों के लिए 12,295 कर्मचारी रवाना हुए. जिले के चारों विधानसभा में कल 17 नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. मतदान के लिए जिले में 1079 मतदान केंद्र बनाये गए. 8 लाख 55 हजार 503 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.