ट्रेंडिंगमनोरंजन

Sam Bahadur Review: एक दिलेर युद्ध नायक के बारे में जानने का जरिया है ‘सैम बहादुर’, इसे देखने से मत चूकें

Sam Bahadur Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल (Vicky Kaushal)  स्टारर फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. ये फिल्म आज यानी 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. दिलचस्प बात ये है कि विक्की कौशल की फिल्म का क्लैश रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ‘एनिमल’ (Animal) के साथ हुआ है. ‘एनिमल’ का काफी बज था लेकिन ‘सैम बहादुर’ पर इसका जरा भी असर नहीं हुआ है और इसने शानदार ओपनिंग की है. इतना ही नहीं ये फिल्म विक्की कौशल के करियर की तीसरी हाईएस्ट ओपनर भी बन गई है. चलिए यहां जानते हैं ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के पहले दिन कितनी कमाई की?

क्या है Sam Bahadur फिल्म की कहानी (What is the story of Sam Bahadur movie)

सैम बहादुर! ये नाम है विक्की कौशल की आज रिलीज हुई फिल्म का. और… यह फिल्म देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म के बारे में जानने से पहले सैम बहादुर के बारे में जान लेते हैं. उनका संक्षिप्त परिचय ये है कि पाकिस्तान से पूर्वी पाकिस्तान को अलग कर बांग्लादेश की स्थापना कराने और भारत को मजबूत बनाने में इंदिरा गांधी के साथ-साथ उनकी अहम भूमिका रही.

इंदिरा गांधी ने राजनीतिक धुरी पर मजबूत निर्णय लिया तो सैम मानेकशॉ ने सेना के सबसे आला अफसर के रूप में इंदिरा गांधी के इस निर्णय को सफल कर इतिहास रच दिया. उन्होंने इंदिरा गांधी को युद्ध से पहले पर्चे पर लिखकर बता दिया था कि ये जंग कब शुरू होगी. 1971 के इस युद्ध से पहले भी उन्होंने कई मौकों पर वीरता का परिचय दिया. वे सेवा में तब से रहे, जब भारत और पाकिस्तान एक मुल्क हुआ करते थे और अंग्रेजों का राज था. द्वितीय विश्व युद्ध, 1962 के भारत-चीन युद्ध से लेकर अपने चालीस वर्ष के सेवाकाल में उन्होंने कई बड़ी लड़ाइयों में देश को जीत दिलाई.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button