गुजराती समाज ने लोकसभा चुनाव के लिए मांगा टिकट

रायपुर. विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव के लिए सामाजिक संगठन सक्रिय हो गए हैं. इस बार सर्व गुजराती समाज ने लोकसभा चुनाव में टिकट देने की मांग की है. समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी की अध्यक्षता में रविवार को हुई प्रादेशिक बैठक में यह फैसला लिया गया. इसके अलावा श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की भव्यता एवं दिव्यता के लिए भी कई अहम निर्णय लिए गए.
बैठक में अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आयोजन के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी चर्चा हुई. इसके लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव कर केन्द्र एवं प्रदेश को भेजने का निर्णय लिया गया.बैठक में अरविन्द भानुशाली, सुनील पंड्या, प्रफुल्ल दीक्षित, खुशाल मेहता, अनिल शाह, मोती वस्तारणी, भीरखु भाई पटेल, कांजी नाथवानी, कौशिक दवे, ज्योति बन दवे, पंकज भाई बड़ोदरिया, कान्हा भाई,तुषार भाई राठौर, मयूर मनियार, भौरवु नाथवानी, सुमीत गंडेचा, पूनम गंभीर, प्रफुल्ल गंभीर आदि मौजूद थे.
घरों में भगवा पताका, भगवा तोरण, शुभ चिन्ह स्वास्तिक एवं रंगोली बनाकर इस दिवस का स्वागत अभिनंदन करने का निर्णय लिया है. बैठक में सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के सभी शहर से आए हुए पदाधिकारियों को घर-घर भगवा राम ध्वज लगाने हेतु ध्वज समाज की ओर से प्रदान किया गया है.