युवक लड़की बनकर अपनी गर्लफ्रेंड की जगह परीक्षा देने पहुंच गया. परीक्षा देने से पहले चेकिंग के दौरान वह पकड़ा गया. पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.
मामला फरीदकोट का है. 7 जनवरी को पंजाब के फरीदकोट में बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए सरकारी भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा अंग्रेज सिंह नामक युवक की गर्लफ्रेंड परमजीत को भी देनी थी. अंग्रेज सिंह परमजीत की जगह खुद लड़की बनकर परीक्षा देने आया था. इसके लिए अंग्रेज सिंह ने बाकायदा पंजाबी सूट, विग, लिपिस्टक, बिंदी और चूड़ियां भी पहन रखी थीं.
लड़की के भेष परीक्षा स्थल पर पहुंचे अंग्रेज सिंह की बॉयोमिट्रिक रिकॉर्ड में पोल खुल गई. उसके उंगलियों के निशान मेल नहीं खाए. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने उसे पकड़ लिया और फर्जी आईडी कार्ड बरामद किए. उस पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.