रायपुर संभागछत्तीसगढ़
राज्य सरकार को मिला 2000 करोड़ रुपए का कर्ज
रायपुर . रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने राज्य सरकार के दो हजार करोड़ के कर्ज को मंजूरी दे दी है. विष्णुदेव साय सरकार ने पहली बार 2 हजार करोड़ का कर्ज लिया है.
इससे चुनावी वादों को पूरा करने में मदद मिलेगी. सरकार ने 1000-1000 करोड़ का दो कर्ज 8 और 9 साल के लिए लिया है.
सरकार को यह कर्ज क्रमश: 7.68 और 7.67 प्रतिशत ब्याज पर मिला है. बता दें कि राज्य सरकार पर 91533 करोड़ का कर्ज है. इसमें जीएसटी क्षतिपूर्ति के अनुदान के रूप में लिए गए 11725 करोड़ का कर्ज भी शामिल हैं. इस कर्ज का भुगतान केंद्र सरकार जीएसटी के शेष फंड से करेगी.