अन्य खबरतकनीकी

₹10 हजार से कम में Motorola का 5G फोन, पहली सेल में मिल रहा धाकड़ डिस्काउंट

मोटोरोला का पावरफुल स्पेसिफिकेशंस वाला 5G स्मार्टफोन Moto G34 5G ग्राहकों को Flipkart से खरीदने का मौका मिल रहा है. पहली सेल में इसे 10,000 रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.

टेक ब्रैंड Motorola की ओर से भारतीय मार्केट में पिछले सप्ताह सबसे सस्ता 5G फोन Moto G34 5G नाम से लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन को पावरफुल स्पेसिफिकेशंस के साथ कम कीमत पर उतारा गया है, जिससे यह अन्य विकल्पों को कड़ी टक्कर देगा. इस फोन में वीगन लेदर बैक, Snapdragon प्रोसेसर और Android 14 OS जैसे फीचर्स दिए गए हैं.


Moto G34 5G को भारतीय मार्केट में Flipkart से खरीदा जा सकेगा और इसकी पहली सेल आज 17 जनवरी से शुरू हो रही है. पहली सेल में इस डिवाइस को खास डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा, जिसके बाद इसकी  शुरुआती कीमत 10,000 रुपये से कम हो जाएगी. यह डिवाइस फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है.

इतनी कीमत पर मिलेगा Moto G34 5G

मोटोरोला के नए स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है. इसके अलावा 8GB रैम और 128GB वेरियंट 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन पर 1000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है, जिसके बाद इसका इफेक्टिव प्राइस 9,999 रुपये रह जाएगा.

ग्राहकों को ICICI बैंक कार्ड के साथ यह फोन खरीदने की स्थिति में EMI लेनदेन पर अतिरिक्त छूट का फायदा भी दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शंस- चारकोल ब्लैक,  आइस ब्लू और ओसन ग्रीन में खरीदा जा सकेगा.

ऐसे हैं Moto G34 5G के स्पेसिफिकेशंस

मोटोरोला स्मार्टफोन में  में 6.5 इंच का IPS LCD पंच-होल डिस्प्ले HD+ रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट और 500nits पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है. बैक पैनल पर 50MP मेन और 2MP मैक्रो सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. 16MP सेल्फी कैमरा वाले इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है.

8GB तक रैम वाला यह फोन Android 14 OS के साथ आता है और इसे 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे. Moto G34 5G की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. 




Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button