धर्म एवं साहित्यट्रेंडिंगराष्ट्रीय

अयोध्या दस लाख दीयों से जगमगाएगी

अयोध्या . राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पूरा होने के बाद सोमवार की शाम अयोध्या 10 लाख दीपों से जगमगाएगी. अयोध्या के पूर्व राजा का भव्य आवास राज सदन, विभिन्न मंदिर और यहां अन्य इमारतें रोशनी से जगमगा उठी हैं जिससे दिवाली के उत्सव जैसा माहौल बन गया है. पूरी अयोध्या को आकर्षक ढंग से सजाया गया है खासतौर से रामपथ और धर्मपथ की साज-सज्जा देखने लायक है.

अधिकारियों ने बताया कि मकानों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और पौराणिक स्थलों पर राम ज्योति प्रज्ज्वलित की जाएगी. उन्होंने बताया कि अयोध्या सरयू नदी के तटों की मिट्टी से बने दीपों से रोशन होगी. प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद राम ज्योति प्रज्ज्वलित कर दीपावली मनाई जाएगी.

भजनों से गूंज रहीं गलियां: क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी (आरटीओ) आर.पी. यादव ने बताया कि 100 प्रमुख मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर दीप जलाए जाएंगे और इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. भव्य सजावट के साथ-साथ अयोध्या की गलियों में ‘राम आएंगे’ और ‘अवध में राम आए हैं’ जैसे गीतों की गूंज सुनायी दे रही है. अयोध्या के शाही परिवार का घर रहा राज सदन रोशनी से जगमग है. सैकड़ों लोग, स्थानीय और दर्शक शनिवार देर रात तक इसके सुशोभित द्वार ‘लक्ष्मीद्वार’ के सामने तस्वीरें या सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़े.

महाराष्ट्र से आए पौधे लगाए गए: प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले महाराष्ट्र से लाए गए साढ़े सात हजार पौधे जन्मभूमि परिसर में रोपे गए हैं जिससे पूरा क्षेत्र अत्यंत मनोहारी लगने लगा है. जन्मभूमि परिसर में नक्षत्र वाटिका की खूबसूरती आकर्षित कर रही है.

गोवा में बंद रहेंगे कसीनो

गोवा में सभी कसीनो का संचालन सोमवार को सुबह आठ बजे से आठ घंटे के लिए बंद रहेगा. एक कसीनो प्रबंधन कंपनी के अधिकारी ने यह जानकारी दी. गोवा सरकार ने सोमवार को छुट्टी भी घोषित कर दी है.

हिमाचल में भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

शिमला. कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 को सार्वजनिक अवकाश की रविवार को घोषणा की.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button