अन्य खबर

भारत में आ रही ये नई इलेक्ट्रिक SUV एक बार चार्ज करो और फिर बिना टेंशन 500Km तक सफर

भारतीय बाजार में एक और इलेक्ट्रिक प्रीमियम कार की एंट्री होने वाली है. दरअसल, अमेरिकन ऑटोमोबाइल कंपनी जीप (Jeep) अपनी पॉपुलर SUV कंपास को अब इलेक्ट्रिक अवतार में लाने की प्लानिंग कर रही है. कंपनी ने इसके ऊपर काम करना भी शुरू कर दिया है. कंपास इलेक्ट्रिक को भारतीय बाजार में अगले साल यानी 2025 में पेश किया जाएगा. जबकि, इसकी लॉन्चिंग 2026 में होगी. कंपनी इलेक्ट्रिक मॉडल के हिसाब से इस SUV में कई चेंजेस कर सकती है. माना जा रहा है कि इस SUV की रेंज 500Km तक होगी.

रिपोर्ट्स की मानें तो कंपास इलेक्ट्रिक के लिए कंपनी नया STLA प्लेटफॉर्म भी तैयार कर रही है. फिलहाल गाड़ी के पावरट्रेन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसमें 98kWh की बैटरी पैक दे सकती है. इसमें डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप भी मिलने की उम्मीद है. ये बैटरी पैक इतना दमदार होगा कि सिंगल चार्ज पर इससे 500Km तक का सफर किया जा सकेगा. वहीं, फास्ट चार्जर की मदद से ये 30 मिनट में ही 80% तक चार्ज हो जाएगी. वहीं, घंटे भर में इसे 100% तक चार्ज किया जा सकेगा.

अभी तक कंपनी की तरफ से ऑफिशियली कंपास इलेक्ट्रिक के डिजाइन को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसका खुलासा हो गया है. कंपास इलेक्ट्रिक में रूफ, फ्रंट ग्रिल, फॉग लैंप सराउंड, स्किड प्लेट्स और बूट-लिड पर ब्लैक फिनिश मिलेगी. इसमें क्लोज्ड ग्रिल और DRLs के साथ LED हेडलाइट्स दिए जाएंगे. गाड़ी की बैक साइड पर रैप-अराउंड LED टेललाइट्स, शार्क-फिन एंटीना और विंडो वाइपर मिलेंगे. कार के कॉर्नर पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVM और डिजाइनर 18-इंच के एलॉय व्हील्स मिलेंगे.

जीप कंपास इलेक्ट्रिक के फीचर्स की बात करें तो इसमें वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पावर्ड टेलगेट, वायरलेस चार्जिंग, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.1-इंच टचस्क्रीन कंसोल मिल सकता है. इसमें इंफोटेनमेंट यूनिट वॉयस कमांड, नेविगेशन, एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है. ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो AC, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, ADAS टेक्नोलॉजी और पैनिक ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 25 लाख रुपए हो सकती है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button