अन्य खबर

स्पोर्ट्स बाइक का नया अंदाज

भारतीय बाजार में विदेशी मोटरसाइकिल ब्रांड तेजी से पैठ बना रहे हैं. हाल ही में स्वीडिश कंपनी हस्कवार्ना ने अपनी दो बहुप्रतीक्षित मोटरसाइकिलें बाजार में उतारी हैं. इनके बारे में विस्तार से जाने

अगर आप निकट भविष्य में नई स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. बाइक बनाने वाली दिग्गज स्वीडिश कंपनी हस्कवार्ना (Husqvarna) ने भारत में अपनी दो नई स्पोर्ट्स बाइक स्वार्टपिलेन (Svartpilen) 401 और विटपिलेन 250 को लॉन्च कर दिया है. बता दें कि इस बाइक का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था.

नई विटपिलेन 250 नई केटीएम 250 ड्यूक पर आधारित है और इसमें इंजन के साथ-साथ समान फ्रेम और सस्पेंशन भी दिया गया है. इस बाइक में एलईडी डीआरएल के साथ गोल एलईडी हेडलाइट और ऐसा ही लगभग फ्लैट पैनल वाला टैंक कवर दिया है.

पावरफुल है इंजन

लॉन्च हुई नई स्वार्टपिलेन 401 में 398.6 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 9,000 आरपीएम पर 46 बीएचपी और 7,000 आरपीएम पर 39 एनएम का टॉर्क बनाता है. बाइक का इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. वहीं, विटपिलेन 250 को पावर देने वाला 249.07 सीसी, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 9,500 आरपीएम पर 30.57 बीएचपी और 7500आरपीएम पर 25एनएम का टॉर्क बनाता है. इसके इंजन को भी 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

डुअल चैनल एबीएएस

स्वार्टपिलेन 401 एडजस्टेबल डब्लूपी एपेक्स यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और एक एडजस्टेबल डब्लूपी एपेक्स मोनोशॉक पर चलती है. ब्रेकिंग सेटअप में डुअल चैनल एबीएएस के साथ 320 मिमी फ्रंट और 240 मिमी रियर डिस्क शामिल है. बाइक में 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. विटपिलेन 250 के नीचे एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है. जबकि बाइक के सामने में सिंटर पैड के साथ 320 एमएम डिस्क और रियर में 240 एमएम डिस्क है.

कीमत

स्वार्टपिलेन 401 की कीमत कंपनी ने 2.92 लाख रुपये तय की है. विटपिलेन 250 को 2.19 लाख रुपये में खरीद सकते हैं.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button