राघव चड्ढा कैसे सुलझाते हैं परिणीति के साथ झगड़ा?

परिणीति चोपड़ा मिसेज राघव चड्ढा बन चुकी हैं. उनके फैन्स अब परिणीति की मैरीड लाइफ के बारे में जानने के लिए इच्छुक रहते हैं. परिणीति और राघव दोनों अलग बैकग्राउंड से हैं. शादी के पहले परिणीति ने कहा था कि वह पॉलीटिशियन से शादी नहीं करेंगी. हालांकि अब वह राघव की तारीफ करते नहीं थकती हैं. एक चिटचैट सेशन के दौरान राघव चड्ढा ने बताया कि उन्होंने इस शादी से क्या सीखा. साथ ही यह भी बताया का उनका और परिणीति का झगड़ा कैसे सुलझता है.
राघव से कपल्स ले सकते हैं सीख
राघव-परिणीति की शादी को कुछ ही महीने हुए हैं. अपने पति के सपोर्ट से परिणीति लाइव सिंगिंग में भी कदम रख चुकी हैं. आईसीसी यंग लीडर्स फोरम में परिणीति और राघव ने अपनी शादीशुदा जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें कीं. राघव ने शादीशुदा लोगों को सलाह भी दी.
झगड़कर नहीं सोते
राघव ने बताया, अपनी शादी में बहुत पहले ही मैंने यह बात समझ ली थी कि बीवी ही हमेशा सही होती है. तो आप समझ सकते हैं कि बहस होने का सवाल ही नहीं है. बेशक असहमतियां होती हैं और हम कोशिश करते हैं कि झगड़कर न सोएं.
नहीं रहना चाहते असहमत
राघव बोले, अगर मतभेद होता है तो या तो ये मुझे अपनी राय से सहमत कर लेती हैं या मैं इनके सामने अपनी बात साबित कर देता हूं. ऐसा शायद ही होता हो कि हम अहसमत रहने के लिए सहमत होते हों. इसी तरह हमारा झगड़ा सुलटता है. यही छोटे-मोटी बहस खत्म करने का तरीका होता है.