छत्तीसगढ़
बकरा बना सीआरपीएफ का ‘दोस्त
रायपुर: छत्तीसगढ़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की बटालियन 150 माओवादियों से जूझ रही है. सुकमा जिले में चल रही इस लड़ाई के तनाव से छुटकारा दिला रहा है सीआरपीएफ का एक खास दोस्त. इस खास दोस्त के बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. यह दोस्त कोई और नहीं, बल्कि एक बकरा है, जिसका नाम है चामुंडा.
वह करीब 10 साल से बटालियन के साथ ही रहता है. बटालियन जहां कहीं भी जाती है, उसे अपने साथ लेकर जाती है. इस तरह वह पोस्ट टू पोस्ट सीआरपीएफ जवानों के साथ मूव करता रहता है.