ट्रेंडिंगमनोरंजनराष्ट्रीय

Salman Khan: सलमान खान को घर में घुसकर मारने की मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस

एक्टर सलमान खान को फिर धमकी मिली है. खबर है कि अज्ञात शख्स ने खान की कार को उड़ाने की धमकी दी है. इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल, आरोपी की पता नहीं चल सका है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से कथित तौर पर खान को कई बार धमकी दी जा चुकी है. बीते साल एक्टर के आवास पर गोलीबारी के मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई परिवहन विभाग के WhatsApp नंबर पर मैसेज आया था. संदेश में एक्टर खान को घर में घुसकर मारने की धमकी दी गई थी. साथ ही उनकी कार को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी. वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. फिलहाल, पुलिस ने धमकी भरे संदेश की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस जांच में जुटी

सुपरस्टार को फिर से मिली जान से मारने की धमकी के बाद पुलिस अर्लट हो गई है. अधिकारी फिलहाल धमकी के स्रोत और प्रामाणिकता की जांच कर रहे हैं. हालांकि अभी तक ये क्लियर नहीं है कि यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई की ओर से आई है या नहीं.

कई बार मिल चुकी हैं सलमान खान को जान से मारने की धमकी

बता दें कि सलमान खान को पहली बार जान से मारने की धमकी नहीं मिली है इससे पहले भी कई बार एक्टर को ऐसी ही धमकियां मिल चुकी हैं. दरअसल पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड अभिनेता को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से डायरेक्ट और इनडायरेक्टली  कई धमकियां मिली हैं. यह गिरोह कथित तौर पर 1998 के काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान की कथित संलिप्तता को लेकर उन्हें निशाना बना रहा है, क्योंकि काला हिरण बिश्नोई समुदाय के लिए धार्मिक महत्व रखता है.

सलमान खान को कब-कब मिली जान से मारने की धमकियां

 पिछले साल अप्रैल में दो लोगों ने सलमान खान घर के बाहर सुबह-सुबह फायरिंग की थी.

2024 में, खान को बिश्नोई गिरोह से एक नई धमकी मिली, जिसमें मांग की गई कि या तो वह मंदिर जाएं और कथित काले हिरण की हत्या के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें या 5 करोड़ रुपये का भुगतान करें.

30 अक्टूबर को अभिनेता को एक अज्ञात व्यक्ति ने फिर से धमकी दी और 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी.

2024 में दो अज्ञात लोगों ने फर्जी पहचान पत्र का यूज करके खान के पनवेल फार्महाउस में जबरन घुसने की कोशिश की थी.

2023 में, गैंगस्टर गोल्डी बरार द्वारा कथित रूप से भेजा गया एक धमकी भरा ईमेल मिला था.

वहीं 2022 में, अभिनेता को धमकी भरा एक पत्र उनके घर के पास एक बेंच पर मिला था.

लगातार मिल रही इन जान से मारने की धमकियों की वजह से सलमान के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्हें वाई+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है

अभिनेता के घर ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ के बाहर अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की गई है और उनके घर की बालकनी में भी बुलेट प्रूफ शीशे लगा दिए गए हैं.

सलमान खान ने जान से मारने की धमकियों पर तोड़ी थी चुप्पी

इस बीच अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान सलमान ने इन जान से मारने की धमकियों पर चुप्पी तोड़ी थी. अभिनेता ने अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान मीडिया  से बातचीत में लगातार जान से मारने की मिल रही धमकियो पर रिएक्शन देते हुए कहा था, “भगवान, अल्लाह सब ऊपर है. जितनी उमर लिखी है, उतनी लिखी है. बस यहीं है. कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेके चलना पड़ता है, बस वही समस्या हो जाती है.”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button