व्यापार
शेयर बाजार में दो दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक
शेयर बाजार: एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में भारतीय शेयर बाजार (share bazar) शुक्रवार को दो दिन से जारी गिरावट के बाद हरे निशान में बंद हुआ.
इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले बैंकिंग शेयरों में खरीदारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) तथा आईटीसी के शेयरों में तेजी के चलते बाजार चढ़कर बंद हुआ.
तीस शेयरों वाला BSE Sensex आज मामूली गिरावट लेते हुए अपने पिछले बंद भाव के 71,428.43 मुकाबले 71,410.29 पर खुला. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 71,676.49 के हाई और 71,200.31 के लॉ लेवल तक झूलने के बाद 0.23% या 167.06 अंक चढ़कर 71,595.49 पर बंद हुआ.
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.3 प्रतिशत या 64.55 अंक चढ़ने के बाद 21,782.50 पर बंद हुआ.