- छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने GST परिषद की बैठक में रखे अहम सुझाव
- 03 दिसंबर 2024: मंगलवार को कैसी रहेगी आपकी राशि
- स्टॉक खत्म करने को KTM ने अपनी इस बाइक पर दिया बंपर डिस्काउंट
- SI-ASI सहित 260 पुलिसकर्मियों का तबादला,देखें आदेश…
- स्पेसएक्स के फॉल्कन रॉकेट से लॉन्च होगा नासा का ‘ड्रैगनफ्लाई’
बर्रा के जरौली में आयोजित एक भंडारे में पहुंच कर भाजपा दक्षिण के जिला महामंत्री और उनके समर्थकों ने आयोजक पर गैर समुदाय के लोगों से खाना बनवाने और भंडारे में मांस मिला होने का आरोप लगाते हुए घर में घुसकर हमला कर दिया। आरोप है पत्नी बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट की। मामले में पीड़ित की तहरीर भाजपा नेता व उसके 40 साथियों पर हिंसा करने, हमला, अपमान करने, धमकाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
जरौली निवासी आषेश अविनाश ने बताया कि वह ब्राह्मण हैं। रविवार को घर के बाहर टेंट लगाकर भंडारे का आयोजन किया था। उसी दौरान कानपुर भाजपा दक्षिण जिला के महामंत्री प्रबोध मिश्रा 40 लोगों के साथ उनके घर पहुंचे। उन्होंने धमकाते हुए धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली बात कही। बोले, तुमने जो भंडारे का आयोजन किया है। उसमें खाना गैर समुदाय के लोगों से बनवाया है। गौवंश भी बांध रखे हैं। कहीं ऐसा तो नहीं सब्जी में मांस पड़ा हो। इसके बाद उनके साथ आए लोग नारेबाजी करने लगे। परिवार के लोग बाहर आए तो सभी पर हमला कर दिया। मारपीट होती देख पत्नी दौड़ी तो उसे भी पीटा। पीड़ित घर के अंदर भागे तो आरोपितों ने घर पर पथराव कर दिया। आरोप है कि घर का घेराव करते हुए आग लगाने की धमकी दी। सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपित पुलिस से भी उलझ गए। आरोपितों के कहने पर महिला पुलिस बुलवाकर घर के अंदर तलाशी कराई गई, जिसमें कुछ नहीं निकला। एसीपी नौबस्ता मंजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर प्रबोध मिश्रा और 40 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।