अंतरिक्ष क्षेत्र में 100 तक विदेशी निवेश को मंजूरी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने अंतरिक्ष क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का दायरा बढ़ाते हुए इसे 100 फीसदी तक करने का निर्णय लिया है. अब अंतरिक्ष से जुडे कंपोनेंट, सब सिस्टम आदि के लिए निजी क्षेत्र में सौ फीसदी निवेश हो सकेगा. दूसरी तरफ, सरकार ने 2024-25 के लिए गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य में 25 रुपये की बढ़ोतरी करते हुए 340 रुपये प्रति क्विंटल तय कर दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि उपग्रहों के निर्माण, डाटा प्रोडक्ट, ग्राउंड सिस्टम में विदेशी निवेश की सीमा 74 फीसदी, लांच व्हीकल के निर्माण में 49 फीसदी, कंपोनेंट और सब सिस्टम के निर्माण में 100 फीसदी होगी. इस फैसले से अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता बढेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे मेक इन इंडिया की पहल का प्रोत्साहन मिलेगा. लाइव स्टॉक मिशन के तहत अब गधे, खच्चर और ऊंट को भी शामिल किया गया है. फ्लड मैनेजमेंट एंड बॉर्डर मैनेजमेंट प्रोग्राम के लिए 4100 करोड़ रुपये मंजूर किए गए. बैठक में महिला सुरक्षा योजना को भी एक साल तक बढ़ाया गया है.