आश्रम और छात्रावास में बच्चों को कराया गया न्योता भोज
राजनांदगांव: जिले में बुधवार न्योता भोजन कार्यक्रम का आयोजन सभी आश्रम एवं छात्रावास में किया गया. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अन्तर्गत न्योता भोजन कार्यक्रम जनसहभागिता से आयोजित किया गया.पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन दिया गया.खीर, पूड़ी, पुलाव, गुलगुला भजिया, सलाद एवं अन्य स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए. खुशी के माहौल में बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अन्तर्गत शालेय अवधि में बच्चों को गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाता है. योजना भारत सरकार के साथ राज्य शासन की भी अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है.
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की गाइडलाइन में सामुदायिक आधार पर तिथि भोजन का प्रावधान किया गया है.राज्य में न्योता भोजन के नाम से लागू किया गया है.अवधारणा एक सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है.त्यौहारों या अवसरों जैसे वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह और राष्ट्रीय पर्व आदि पर बड़ी संख्या में लोगों को भोजन प्रदान करने की भारतीय परम्परा पर आधारित है. समुदाय के सदस्य ऐसे अवसरों एवं त्यौहारों पर अतिरिक्त खाद्य पदार्थ या पूर्ण भोजन के रूप में बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन प्रदान कर सकते हैं.