राष्ट्रीयट्रेंडिंगराजनीति

देशवासी मेरा परिवार, उनके लिए जूझता रहूंगा मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विपक्ष पर पलटवार करते हुए पूरे भारत को अपना परिवार करार दिया. उन्होंने अपने जीवन को एक खुली किताब बताया. साथ ही कहा कि देशवासियों की सेवा करने के सपने के साथ उन्होंने कम उम्र में ही घर छोड़ दिया था. मैं उनके लिए जूझता रहूंगा.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने रविवार को रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर परिवार को लेकर कटाक्ष किया था. इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण में आकंठ डूबे इंडिया गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं. मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है. मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं. जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है. मेरा भारत, मेरा परिवार है. देशवासी इसके बारे में जानते हैं. इन्हीं भावनाओं का विस्तार लेकर मैं सपनों को संकल्पों के साथ सिद्ध करने के लिए आपके लिए जी रहा हूं, आपके लिए जूझ रहा हूं और आपके लिए जूझता रहूंगा. पूरा देश एक सुर में कह रहा है, मैं हूं मोदी का परिवार. उन्होंने आरोप लगाया, परिवारवादी दलों का चेहरा अलग हो सकता है, लेकिन चरित्र एक है …झूठ और लूट. मोेदी ने 15 दिनों में किए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा, यह आत्मनिर्भर भारत को और मजबूत कर विकसित भारत बनाएगा.

‘मोदी का परिवार’ से भाजपा का विपक्ष पर पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पूरे देश को अपना परिवार बताए जाने के कुछ देर बाद सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया मंच एक्स के ‘प्रोफाइल’ पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा. भाजपा ने इसके साथ ही एक अभियान शुरू कर दिया. कुछ देर बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गिरिराज सिंह और अनुराग ठाकुर सहित कई नेताओं ने इसका अनुसरण करते हुए एक्स प्रोफाइल में बदलाव किया. उधर, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भी मीडिया हैंडल पर मोदी का परिवार जोड़ा.

कांग्रेस बोली-महंगाई, बेरोजगारी असल मुद्दे उधर, कांग्रेस ने इसे असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश करार देते दिया. पार्टी ने कहा, असल मुद्दा महंगाई और बेरोजगारी है. भाजपा को इन मुद्दों पर जवाब देना चाहिए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button