शादी से इन्कार करने पर प्रेमी युगल ने सिकंदरा के कैलाश मंदिर के पास पुल से यमुना में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद तैराकों की मदद से लोगों ने दोनों को सुरक्षित निकाल लिया. बाहर निकलते ही युगल लोगों से शादी कराने में मदद की गुहार लगाने लगे. पुलिस ने युवती को परिजनों के सिपुर्द कर दिया है.
हुआ था मां से झगड़ा
ट्रांस यमुना के शाहदरा क्षेत्र का रहने वाला अरुण परिवार में तीसरे नंबर का बेटा है. वह एक मसाला कंपनी में नौकरी करता है. उसका और क्षेत्र की एक युवती के बीच काफी समय से प्रेम संबंध है. उनके परिवार दोनों के विवाह के लिए तैयार नहीं है. सोमवार सुबह अरुण का शादी को लेकर मां से झगड़ा हुआ था. अरुण घर से निकल कर युवती के पास पहुंचा. दोनों के परिवारों के राजी न होने के कारण दोनों अवसाद में आ गए, दोनों ने साथ मरने का विचार कर लिया. पहले वे शाहदरा क्षेत्र में बाइक खड़ी कर यमुना के किनारे पर घूमते रहे. लोगों ने उन्हें गलत नीयत से घूमते देख वहां से भगा दिया इसके बाद दोनों बाइक से कैलाश मंदिर पहुंच गए, शाम चार बजे के करीब दोनों पास ही यमुना के पुल पर पहुंच गए, दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा और यमुना में छलांग लगा दी. घाट पर मौजूद लोगों ने उनको डूबते हुए देख शोर मचा दिया. तैराकों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया. लोगों के पूछने पर उन्होंने पूरी बात बता कर शादी कराने की गुहार लगाई. युवक के पिता ने प्रेम संबंधों की जानकारी न होने की बात कही है. थाना प्रभारी सिकंदरा नीरज शर्मा का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक-युवती ने यमुना में छलांग लगाई थी, उन्हें बचा लिया गया है.