वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 800 रुपये के उछाल के साथ 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह सोने का नया रिकॉर्ड स्तर है.
चांदी भी 900 रुपये के उछाल के साथ 74,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. बीते कारोबारी सत्र में यह 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
विदेशी बाजार में स्थिर डॉलर के बावजूद सोने और चांदी की कीमतों में सुधार हुआ है. ग्लोबल इक्विटी की स्थिर चाल और अमेरिकी फेडरल बैंक के ब्याज दर में कटौती वाले फैसलों पर अनिश्चितता के बीच निवेशकों का सुरक्षित निवेश विकल्प ने आकर्षित किया है.
पिछले तीन दिन में एमसीएक्स पर सोने के भाव में 2,400 रुपये से अधिक का इजाफा हुआ. जून में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की 71 फीसदी उम्मीद है.
67 हजार तक जा सकता है
एचडीएफसी सिक्योरीटीज के कमोडिटी एवं करंसी प्रमुख अनुज गुप्ता ने बताया कि सोना जल्द ही नया शिखर बना सकता है. उम्मीद है कि साल के अंत तक सोना 67 हजार तक पहुंच जाए. इसके 65 से 67 हजार के दायरे में कारोबार करने की संभावना है.
निवेशक सावधानी बरतें
जानकारों ने निवेशकों को फेड अध्यक्ष पॉवेल के बयानों से संभावित अस्थिरता के कारण सावधानी बरतने को कहा. उन्होंने जोखिमों को कम करने के लिए इस अवधि के दौरान पोजिशन पर अत्यधिक जोखिम से बचने की सलाह दी.
कीमतों में तेजी की वजह
● अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा जून में ब्याज दर में कटौती की अटकलें
● अमेरिका में औद्योगिक और निर्माण खर्च में कमी के संकेत
● महंगाई दर घटने सेे निवेशकों का रुझान बढ़ा