बालोद: पुरूर पुलिस, बजरंग दल एवं गौरक्षा समिति ने पशु तस्करों के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. पुलिस ने तीन पिकअप वाहन से कत्लखाना ले जा रहे 23 गौवंश को बचाया और छह पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
पुरूर पुलिस के मुताबिक 4 मार्च की रात गौ रक्षक समिति, बजरंग दल चारामा की सूचना मिली कि तीन पिकअप वाहन से पशु तस्करी की जा रही है. थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में ग्राम मुजालगोंदी के पास चेकिंग प्वाइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की. जांच के दौरान ने धमतरी की ओर से आ रहे वाहनों को रोकने का प्रयास किया. चालक ने वाहन रोकने की बजाय भागने लगा पुलिस ने वाहन का पीछा कर मचांदुर नाका के पहले रोककर पकड़ा लिया.
पिकअप वाहन पर ढके पॉलीथिन को हटाकर देखने पर 23 गौवंश मिले. आरोपी भरत साहू (25), कुलेश्वर लहरे (27), दुष्यंत साहू (19), कमलेश साहू (38) भोजेन्द्र कुमार साहू (22), आदू राम नेताम (50) हैं. आरोपियों ने बताया कि धमतरी से गौवंश को ओडिशा कत्लखाना ले जा रहे थे. पुलिस ने तीनों पिकअप को भी जब्त कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ धारा छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम की धारा 11 (1) (डी) के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया. इस कार्रवाई में पुरुर पुलिस समेत गौ रक्षक समिति, बजरंग दल धमतरी, चारामा, गुरुर के सदस्य की भूमिका रही.