कांग्रेस की सरकार बनने पर किसान होंगे कर्ज एवं जीएसटी मुक्त: बैज
रायपुर: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, कांग्रेस पार्टी का मानना है कि देश की खुशहाली और समृद्धि का मार्ग खेतों से शुरू होता है. देश का अन्नदाता खुशहाल होगा तथा उसकी उपज की उसे पूरी कीमत मिलेगी तो देश के उद्योग व्यापार सभी में तरक्की होगी.
इसीलिए कांग्रेस पार्टी ने किसानों के लिए किसान न्याय योजना की घोषणा की है.उन्होंने कहा, केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसान कर्ज एवं जीएसटी से मुक्त होगा. एमएसपी को कानूनी दर्जा मिलेगा. किसान आर्थिक रूप से सक्षम होगा, खुशहाल होगा.
बीते 10 वर्ष में मोदी सरकार ने किसानो की आमदनी दोगुनी करने उपज का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने जैसे वादों को पूरा नहीं किया है, बल्कि किसानों को कमजोर करने एवं पूंजीपतियों का गुलाम बनाने के लिए तीन काला कृषि कानून लाया था.
इसका कांग्रेस ने पुरजोर विरोध किया था. भाजपा की नीति में किसान की समृद्धि खुशहाली नहीं है.