विकसित राष्ट्र को आर्थिक स्वतंत्रता जरूरी निर्मला
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र का दर्जा हासिल करने के लिए आर्थिक स्वतंत्रता की जरूरत है. उन्होंने भरोसा जताया कि निकट भविष्य में देश विश्व अर्थव्यवस्था में मौजूदा पांचवें स्थान से तीसरे स्थान पर आ जाएगा.
सीतारमण ने भारत की तुलना चीन से करने वालों की आलोचना करते हुए कहा कि कुछ चीजें उनसे दोहराई नहीं जा सकतीं. सीतारमण ने यहां इंदिरा गांधी कॉलेज में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कहा कि भारत को आर्थिक मामलों में आत्मनिर्भरता हासिल करनी चाहिए.
देश वैश्विक रैंकिंग में 10वें स्थान से पांचवें स्थान पर आ गया है और कुछ साल बाद हम तीसरा स्थान हासिल कर लेंगे. कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों से उन्होंने कहा कि आप जैसे छात्रों के प्रयासों से ही हमारा देश 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा.
चीन में लोकतंत्र नहीं है चीन में आर्थिक वृद्धि की भारत के साथ तुलना करने के बारे में सीतारमण ने कहा कि ऐसा करना ठीक नहीं. उन्होंने कहा कि चीन ने विभिन्न कारणों से प्रगति की है, जिनका यहां पालन नहीं किया जा सकता है. चीन में बिल्कुल भी लोकतंत्र नहीं है, लेकिन हमारे यहां नागरिक स्वतंत्रता है, बोलने की आजादी है और हमारी मूल्य आधारित व्यवस्था है.