राष्ट्रीय
संकट 2जी घोटाले में फिर शुरू होगी सुनवाई
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा और अन्य को बरी करने के फैसले को चुनौती देने वाली सीबीआई की अपील को शुक्रवार को स्वीकार कर लिया.
न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि उपलब्ध सामग्री और विभिन्न पक्षों के वकीलों की दलीलों के आधार पर सीबीआई ने प्रथम दृष्टया एक मामला बनाया है.साथ ही सभी साक्ष्यों का गहन अध्ययन किया.उन्होंने कहा कि अपीलों पर विस्तार से सुनवाई की जरूरत है.
न्यायाधीश ने कहा, अपील को मई में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाए.उच्च न्यायालय ने सीबीआई की छह साल पहले दायर याचिका पर फैसला सुनाया.
सीबीआई ने 2018 में अपील दायर की थी. इस पर न्यायाधीश ने 14 मार्च को फैसला सुरक्षित रखा था.