अन्य खबरट्रेंडिंग

महिलाओं के दिल को अधिक बीमार बना रही शराब

नई दिल्ली. शराब पुरुषों की तुलना में महिलाओं के दिल को अधिक बीमार बना रही है. उत्तरी कैलिफोर्निया में स्थित संस्थान कैसर परमानेंट के नए शोध में यह दावा किया गया है.

शोध के मुताबिक, युवा से लेकर मध्यम आयु वर्ग की महिलाएं जो एक दिन में औसतन एक से अधिक बार ड्रिंक करती हैं, उनमें कम शराब पीने वाले लोगों की तुलना में हृदय रोग विकसित होने की अधिक संभावना होती है. अध्ययन अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी के वार्षिक वैज्ञानिक सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा. जिन महिलाओं ने हर सप्ताह आठ या इससे अधिक बार शराब पी, उन्हें कोरोनरी हृदय की आशंका, कम शराब पीने वाली महिलाओं की तुलना में 45 फीसदी अधिक थी. जिन महिलाओं ने हर दिन तीन बार ड्रिंक किया उनमें यह आशंका 68 फीसदी अधिक पाई गई. यानी महिलाओं में शराब की वजह से हृदय रोग की संभावना अधिक है.

अध्ययन में 18 से 65 साल की उम्र के 4,32,265 वयस्कों के डाटा का उपयोग किया गया. इन लोगों का कैलिफोर्निया के कैसर परमानेंट संगठन में इलाज कराया था. इसमें 243,000 पुरुष और 189,000 महिलाएं थीं. 2014 और 2015 के बीच इन लोगों ने नियमित रूप से शराब पीने के बारे में जानकारी दी थी.

क्या है कोरोनरी हृदय रोग

कोरोनरी हृदय रोग अमेरिका सहित पूरी दुनिया में हृदय रोग का सबसे आम प्रकार है. यह रोग तब विकसित होता है जब हृदय की धमनियां प्लाक जमने के कारण हृदय तक पर्याप्त ऑक्सीजन युक्त रक्त पहुंचाने में असमर्थ हो जाती हैं. भारत में भी सात करोड़ से अधिक लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button