रियल एस्टेट कारोबारी के परिवार को अपने मूत्र से भोजन बनाकर खिलाने के मामले में घरेलू सहायिका ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. बुधवार को उसने बताया कि कारोबारी उसे साफ-सफाई को लेकर डांटता था, इससे क्षुब्ध होकर वह भोजन में मूत्र मिलाने लगी.
क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की एक सोसाइटी निवासी कारोबारी की पत्नी ने 14 अक्तूबर को घरेलू सहायिका के खिलाफ केस दर्ज कराया था. पुलिस शिकायत में उन्होंने बताया कि रसोई में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में रीना पेशाब से भोजन बनाते हुए दिखी.
एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच के मुताबिक, रीना ने पूछताछ में बताया कि कारोबारी उसे डांटते थे. इसी से क्षुब्ध होकर वह मूत्र मिलाकर भोजन बनाने लगी. घरेलू सहायिका रीना मूलरूप से बुलंदशहर के खुर्जा की रहने वाली है. वह दस साल से पति, दो बच्चों और सास-ससुर के साथ शांति नगर में रह रही. पति नशे का आदी है. पुलिस का कहना है कि रीना जहां-जहां काम करती थी, वहां उसकी गतिविधियों के संबंध में जांच की जाएगी.