छत्तीसगढ़

दशगात्र का खाना खाकर 90 बीमार, 87 का चल रहा इलाज

बिलाईगढ़: ब्लॉक से लगे रानीगढ़ गांव में बुधवार रात मृत्युभोज का खाना खाकर 90 लोग बीमार हो गए. बिलाईगढ़ स्वास्थ्य अमले ने भनक लगते ही रातों-रात गांव में अस्थायी कैंप बनाकर मरीजों का इलाज शुरू किया. इनमें से 53 का इलाज बिलाईगढ़ सीएचसी तो 7 मरीजों का इलाज धनसिर प्राइमरी हैल्थ सेंटर में चल रहा है. इनके अलावा तीन गंभीर को बलौदाबाजार जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.

वहीं बाकी 23 लोगों का इलाज गांव में लगे अस्थायी कैंप में चल रहा है. जानकारी के अनुसार रानीगढ़ गांव के केंवट परिवार में एक सदस्य की मृत्यु हुई है. इनके दशगात्र पर बुधवार को मृत्युभोज रखा गया था. गांववाले बड़ी संख्या में यहां पहुंचे थे. सभी ने मृत्युभोज कर घर लौट गए. घर लौटने के कुछ देर बाद ही लोगों को उल्टी-दस्त शुरू हो गई.

आनन-फानन में बिलाईगढ़ स्वास्थ्य अमले को इसकी सूचना दी गई. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल टीम ने रात में प्रभावित बस्ती के पास ही अस्थायी कैंप लगाकर मरीजों का इलाज शुरू कर दिया. इसी दौरान पता चला कि लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए है.मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन बिलाईगढ़ स्वास्थ्य अमले से मामले की पल-पल खबर ले रहा है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button