रामनवमी पर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा जैसा भव्य आयोजन
अयोध्या . अयोध्या में रामनवमी पर रामलला का प्राकट्योत्सव भव्य तरीके से मनाया जाएगा. इस दौरान प्राण प्रतिष्ठा की तर्ज पर राम मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जाएगा. वहीं, परिसर में मंदिर परंपरा के शास्त्रत्त्ीय गायकों द्वारा सोहर, बधाई गान, भक्ति गीत का आयोजन किया जाएगा.
राम मंदिर की स्थापना के बाद अयोध्या में यह पहला रामनवमी उत्सव होगा. इस दौरान राम मंदिर में करीब 50 कुंतल देसी -विदेशी फूलों से पूरे परिसर की सजावट की जाएगी. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि गर्भगृह के अतिरिक्त पांचों मंडपों रंग मंडप, नृत्य मंडप, गूढ़ी मंडप, प्रार्थना व कीर्तन मंडप के अलावा बाहरी दीवारों, शिखर समेत सीढ़ियों और परकोटे को भी फूलों से सुसज्जित किया जाएगा. खास तौर पर विदेशी प्रजाति के एंथोनियम, निलयम, कारनेशन, आर्केट जरवेरा आदि से मंडपों की सजावट की जाएगी. फूलों की ये प्रजातियां मंडपों की शोभा में चार चांद लगाएंगी. गुल्दावरी, गेंदा, गुलाब और बेला से जन्मभूमि पथ और प्रवेश द्वार पर गेट बनाए जाएंगे. कनकभवन और हनुमानगढ़ी में फूलों की भव्य सजावट की जाएगी.
सूर्य तिलक के साथ पुष्प वर्षा विशेष आकर्षण होगा
रामनवमी के मुख्य पर्व पर 17 अप्रैल को राम मंदिर में जहां रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक किया जाएगा. वहीं, हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा कराने की भी तैयारी भी चल रही है. हालांकि हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की प्रशासनिक अधिकारी ने अभी पुष्टि नहीं की है.