कपाट खुलते वक्त मंदिरों में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा
उत्तराखंड के चारधामों में कपाट खुलने के अवसर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को यह घोषणा की. केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिरों के कपाट 10 मई को खुलने जा रहे हैं. जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 12 को मई खुलेंगे.
मुख्यमंत्री ने दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से बाबा केदारनाथ डोली यात्रा के साथ चलने वाले मुख्य सेवक के भंडारा कार्यक्रम के 300 सेवादारों की टीम को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह कार्यक्रम देहरादून में मुख्यमंत्री आवास के मुख्य सेवक सदन में किया गया था.
दिल्ली से वर्चुअल रूप से शामिल हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 मई से उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. यह राज्य के लिए उत्सव का वातावरण तैयार करती है. चारधाम यात्रा सुगम और सुरक्षित रखने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है.
उत्तराखंड चारधाम यात्रा का मेजबान है और सभी का दायित्व बनता है कि पिछले वर्ष की चारधाम यात्रा के अनुभवों से सीख लेकर इस यात्रा को और बेहतर से बेहतर बनाएं.
-पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री