ऋषिकेश में चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण शुरू
ऋषिकेश . चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश और हरिद्वार में रविवार से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन एक बार फिर शुरू हो गए. रविवार को ऋषिकेश में तीन हजार जबकि हरिद्वार में 1775 श्रद्धालुओं का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया. मालूम हो कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के मद्देनजर प्रशासन ने 13 मई को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी थी.
अपर आयुक्त गढ़वाल नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि 14 मई के बाद पहुंचने वाले यात्रियों का सोमवार से दूसरे चरण में पंजीकरण कराया जाएगा. चारधाम यात्रा के लिए जून तक ऑनलाइन पंजीकरण पहले ही फुल हो चुके हैं. ऑफलाइन पंजीकरण भी 13 मई से बंद थे. ऐसे में ऋषिकेश में यात्री परेशान थे. प्रशासन ने ठहरे यात्रियों को चिह्नित कर उनकी सूची तैयार की. इसके बाद सिलसिलेवार पंजीकरण काउंटर पर उन्हें लाइन में लगाकर फार्म भरवाए गए.
बदरीनाथ में दर्शन को तीन किलोमीटर लंबी लाइन
बदरीनाथ. बदरीनाथ में रविवार को दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की तीन किलोमीटर लंबी लाइन नजर आई. रविवार को सिंहद्वार से लेकर दर्शन पथ पर यात्रियों की कतार रही. स्थानीय लोगों के मुताबिक, पहली बार तीन किमी लंबी लाइन यात्रियों की देखने को मिली. बारिश में भी श्रद्धालु बरसाती ओढ़े दर्शन के लिए कतार में खड़े दिखे.
यमुनोत्री की यात्रा पर आए दो श्रद्धालुओं की मौत
उत्तरकाशी. यमुनोत्री मंदिर की यात्रा पर आए दो श्रद्धालुओं की शनिवार देर रात मौत हो गई. मरने वालों की पहचान गुजरात की 53 वर्षीय कमलेशभाई पटेल और दूसरी महाराष्ट्र की 54 वर्षीय रोहिणी किशन दल्वी के रूप में हुई है. गंगोत्री यमुनोत्री की यात्रा के दौरान अब तक 14 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है.
केदारनाथ धाम पहुंच रहे सबसे ज्यादा श्रद्धालु
देहरादून. चारधाम यात्रा में केदारनाथ धाम की यात्रा पर ज्यादा श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. 10 मई से शुरू यात्रा में अब तक आए श्रद्धालुओं में करीब 50 केदारनाथ आए हैं. बाकी 50 फीसदी श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम, गंगोत्री, यमुनोत्री मंदिर के दर्शन किए हैं. शनिवार देर शाम तक चारधाम में 5.55 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे.