रामदरबार की प्रतिष्ठा शिखर निर्माण के साथ होगी
राम मंदिर निर्माण समिति ने 2024 के दिसंबर तक मंदिर के निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है. भूतल व प्रथम तल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. दूसरे तल का निर्माण पूरा करने के बाद ही शिखर पर काम शुरू होगा. प्रथम तल पर रामदरबार की प्रतिष्ठा की जाएगी. इसके साथ ही शिखर की भी प्रतिष्ठा पूरी हो जाएगी. यह दिसंबर तक होना संभावित है.
खास बात यह है कि सबसे ऊपर यानी दूसरे तल पर केवल विशेष अनुष्ठान आयोजित होंगे जो ट्रस्ट की अनुमति के बाद ही संभव हो पाएंगे.
राममंदिर में दर्शन शुरू हो जाने की वजह से कुछ दिन मंदिर निर्माण कार्य बाधित रहा लेकिन फरवरी के दूसरे पखवारे से निर्माण कार्य ने तेजी पकड़ ली है. अब दिसंबर के पहले द्वितीय तल शिखर मंदिर ,परकोटा के सात मंदिर का काम पूरा हो जाएगा. इसके बाद के वर्ष में बाकी के 71 एकड़ में ऑडिटोरियम और ट्रस्ट के दफ्तर आदि कई निर्माण होंगे. कुल मिलाकर मंदिर का कार्य 2024 में पूरा हो जाएगा. प्रथम स्थल पर सभी भाइयों के साथ पूरा रामदरबार होगा.