देश में चुनावी माहौल के बीच गूगल ट्रेंड पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू बरकरार है. वह पिछले एक साल से लगातार ट्रेंड पर सबसे ज्यादा स्कोर पाने वाले नेताओं में बने हुए हैं. 25 मई 2024 तक पीएम का कुल स्कोर 90 था और वह पहले स्थान पर हैं. वहीं उनके पीछे राहुल गांधी हैं, जो 82 स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
नेताओं के स्कोर पर नजर
गूगल ट्रेंड की ओर से पेश आंकड़ों के अनुसार, 28 मई 2023 को नरेंद्र मोदी का स्कोर 46 था और तब भी उन्हें अन्य नेताओं की तुलना में सबसे ज्यादा स्कोर मिला. वहीं एक साल में यह आंकड़ा 90 तक पहुंच गया है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बीते वर्ष 28 मई तक 40 स्कोर मिला था.
तीसरे स्थान पर राजनाथ रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्च करने के मामले में लंबी छलांग लगाई है. पिछले वर्ष उन्हें 28 मई तक 31 स्कोर मिला था, जो इस साल 25 मई तक 81 पहुंच गया है. यानी वह ट्रेंड के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. उनके बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का नाम है, जो 78 स्कोर पा चुकी हैं, जबकि पिछले साल 28 मई तक वह मात्र 17 स्कोर हासिल कर सकी थीं. गृह मंत्री अमित शाह को 70 स्कोर मिला है, जबकि पिछले वर्ष 38 स्कोर मिला था.
केजरीवाल और ममता को फायदा नही गूगल ट्रेंड के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी को ज्यादा सर्च नहीं किया गया. उनके स्कोर में मामूली बढ़ोतरी हुई है. केजरीवाल को इस साल 17 स्कोर और ममता को 20 स्कोर मिला है.
राहुल गांधी
28 मई, 2023 40
25 मई, 2024 82
नरेंद्र मोदी
28 मई, 2023 46
25 मई, 2024 90
प्रियंका गांधी
28 मई, 2023 17
25 मई, 2024 78
राजनाथ सिंह
28 मई, 2023 31
25 मई, 2024 81
नीतीश कुमार
28 मई, 2023 03
25 मई, 2024 15
योगी आदित्यनाथ
28 मई, 2023 32
25 मई, 2024 53
मल्लिकार्जुन खड़गे
28 मई, 2023 11
25 मई, 2024 19
अरविंद केजरीवाल
28 मई, 2023 04
25 मई, 2024 17
अमित शाह
28 मई, 2023 38
25 मई, 2024 70
(स्रोत गूगल ट्रेंड्स)
28 मई 2023 से 25 मई 2024 के बीच देखा गया ट्रेंड