मनोरंजनट्रेंडिंग

MOVIE REVIEW: क्रिकेट के जुनून की कहानी है MR.&MRS MAHI

MR.&MRS MAHI ऐसे पति-पत्नी की कहानी है क्रिकेट जिनका जुनून है. मिस्टर माही फैमिली रीजन्स के चलते क्रिकेटर नही बन पाते तो अपनी पत्नी को क्रिकेटर बनाने की कोशिश करते हैं. फिल्म को शरण शर्मा ने डायरेक्ट किया है. राजकुमार राव जाह्नवी कपूर और कुमुद मिश्रा लीड रोल में हैं. मिस्टर एंड मिसेज माही देखने से पहले यहां पढ़ें कैसी है फिल्म…

कैसा है स्क्रीनप्ले ?

फिल्म का स्क्रीनप्ले और कसा जा सकता था. डायलॉग भी औसत हैं, मगर म्यूजिक के मामले में देखा तेनु, अगर हो तुम और रोया जब तू गाने अच्छे बन पड़े हैं. फिल्म में कुछ मुद्दे हैं, जो ध्यान देने के काबिल हैं कि माता-पिता के लिए बच्चों के मन की बात जानना क्यों जरूरी है? और असली खुशी बाहर नहीं बल्कि आपके भीतर होती है.

क्या है कहानी?

MR.&MRS MAHI की कहानी महेंद्र अग्रवाल (राजकुमार राव) और महिमा अग्रवाल (जाह्नवी कपूर) की. दोनों एक जैसे हैं, माही नाम से लेकर क्रिकेट के लिए अटूट जोश तक, दोनों में बहुत कुछ कॉमन है. महेंद्र बचपन से क्रिकेटर बनना चाहता था, लेकिन पिता (कुमुद मिश्रा) के दबाव में ज्यादा कोशिश नहीं कर पाया. आखिर में उसे दुकान पर बैठना पड़ा और इज्जत के अभाव में जिंदगी सिर्फ काट रहा है. उसके अंदर एक सनक है किसी भी तरह से स्टार बनने की. वहीं दूसरी तरफ महिमा है, जो बचपन में क्रिकेटर बनना चाहती थी, लेकिन पिता के दबाव में डॉक्टर बन गई. अब वो सिर्फ क्रिकेट देखकर ही खुश हो जाती है. कैसे इन दो अलग-अलग मगर एक जैसे लोगों की शादी होती है और कैसे इनके अंदर का क्रिकेटर जागकर, फील्ड पर चौकों-छक्कों की बरसात करता है, ये आपको फिल्म देखने पर पता चलेगा

एक्टिंग परफॉर्मेंस

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की जोड़ी इससे पहले हॉरर कॉमेडी फिल्म रूही में नजर आई थी. राजकुमार मंझे एक्टर हैं. वह किसी भी रोल को अपनी एक्टिंग से विश्वसनीय बना देते हैं. हालांकि, यहां पर कमजोर कहानी की वजह से वह उसे संभाल नहीं पाते. जाह्नवी इमोशनल सीन्स में स्ट्रगल करती नजर आती है. उन्होंने भले ही स्क्रीन पर क्रिकेट की तैयारी के लिए तमाम तैयारी की, लेकिन क्रिकेट खेलते हुए वह कहीं से प्रभावी नहीं लगती. राजकुमार के साथ उनके आपसी तकरार के सीन्स भी असर नहीं छोड़ते. पिता के रोल में कुमुद मिश्रा बेहतरीन दिखे मां के रोल में जरीना वहाब हैं. उनका किरदार भी अधपका है. भाई का किरदार फिल्म में ना भी होता तो कोई फर्क नहीं पड़ता.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button