
वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर ‘गॉडजिला एक्स कॉन्ग द न्यू एम्पायर’ मॉन्स्टरवर्स फ्रैंचाइजी में दुनिया भर में 57 करोड़ डॉलर यानी कि भारतीय मुद्रा में लगभग 4759 करोड़ रुपए की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है. यह मॉन्स्टरवर्स चैंपियन 2017 की पिछली फिल्म ‘कॉन्ग स्कल आइलैंड’ से भी आगे निकल गई है. इसने 56 करोड़ 86 लाख डॉलर (भारतीय मुद्रा में लगभग 4747 करोड़ रुपए) की कमाई की थी. यह ब्राजील, कोलंबिया, फ्रांस, भारत, इंडोनेशिया, मैक्सिको और यूएई समेत 35 बाजारों में सबसे अधिक कमाई करने वाली मॉन्स्टरवर्स फिल्म है.
क्लैश के बाद भी कमाई में अव्वल
ऐतिहासिक रूप से जो ‘क्लैश ऑफ द टाइटन्स’, ‘रेडी प्लेयर वन’ और 2021 की ‘गॉडजिला बनाम कॉन्ग’ के साथ स्टूडियो के लिए एक समृद्ध लॉन्चपैड रहा है. इसने चार करोड़ 81 लाख डॉलर (भारतीय मुद्रा में लगभग 401 करोड़ रुपए) की घरेलू ओपनिंग दी थी. ‘गॉडजिला एक्स कॉन्ग द न्यू एम्पायर’ से ईस्टर सप्ताहांत में चार करोड़ पांच लाख की उम्मीद थी. मगर इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर आठ करोड़ डॉलर और ओवर इंडेक्स पर 19 करोड़ चार लाख डॉलर (भारतीय मुद्रा में लगभग 1619 करोड़ रुपए) का कारोबार किया.
भारत में भी सबसे ज्यादा कमाई
‘ न्यू एम्पायर’ भारत में एक करोड़ छह लाख डॉलर की कमाई के साथ वार्नर ब्रदर्स की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसने मैक्सिको तीन करोड़ 37 लाख डॉलर (281 करोड़ रुपए), यूके 1 करोड़ 81 लाख डॉलर (151 करोड़ रुपए), फ्रांस में एक करोड़ 24 लाख डॉलर (103 करोड़ रुपए) कमाएं हैं.