
रायपुर. नगर निगम के 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट से मोवा-सड्डू की ओर जाने वाली 700 एमएम व्यास की पाइपलाइन में अवंति विहार नाले के पास लीकेज आ गया है। इसकी मरम्मत के लिए इस प्लांट से भरने वाली नौ टंकियों से 13 जून की शाम पानी सप्लाई नहीं होगी। निगम के कार्यपालन अभियंता नरसिंग फरेंद्र ने बताया कि इस 700 एमएम व्यास की राइजिंग मेन लाइन से अमलीडीह, अवंति विहार, कृषक उपज मण्डी, मोवा, दलदल सिवनी, सड्डू, कचना, आमासिवनी एवं जोरा टंकियों में पानी भरा जाता है।
लिकेज सुधारने लगभग 10 घंटे शटडाउन के कारण सुबह पानी सप्लाई के बाद इन टंकियों में शाम को सप्लाई के लिए पानी नहीं भर पाएगा। इसीलिए 13 जून की शाम इन नौ टंकियों पर आश्रित लगभग 20 वार्डों में पानी सप्लाई नहीं होगी। उन्होंने बताया कि 14 जून की सुबह व्यवस्था यथावत कर दी जाएगी। श्री फरेंद्र ने कहा कि गर्मी में पानी की मांग अधिक होने के कारण इन नौ टंकियों पर आश्रित वार्डों में सप्लाई के लिए मांग के अनुरूप टैंकर से पानी का इंतजाम किया जाएगा।